प्रधानमंत्री कल वितरित करेंगे 51 हजार नियुक्ति पत्र

0
1000144676

नई दिल्ली  : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त युवाओं को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार रोज़गार मेला रोज़गार सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को उजागर करता है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के सार्थक अवसर प्रदान करके सशक्त बनाएगा।

 

रोज़गार मेला देश भर में 40 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जैसे विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में केंद्र सरकार में शामिल होने वाले नए कर्मचारी शामिल होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *