बिहार के गोपालगंज में संदिग्ध हालात में तीन की मौत

0

पटना/गोपालगंज, 12 मार्च (हि.स.)। बिहार में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया कोडर गांव में शनिवार सुबह संदिग्ध हालात में तीन लोगों की मौत हो गई। एक साथ तीन मौतों से जिले में हड़कंप मच गया है।
जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया कि हमें भी इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से ही मिली है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया कोड़र गांव निवासी जेके यादव और बसहां गांव निवासी देवेंद्र शर्मा तथा रमेश महतो की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है। अभी तक शराब से मौत की पुष्टि नहीं हुई है। हम अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को भी हमने जिलेभर में सघन अभियान चलाया था। प्रशासन मौत के वजह का पता लगा रही है।
दूसरी ओर तीन लोगों की मौत के अलावा सोनवलिया कोड़र गांव निवासी व हमीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह के वार्ड सदस्य रिंकू यादव सहित इलाके के कई लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। इनका इलाज निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है लेकिन इसकी पुष्टि प्रशासनिक स्तर से नहीं हो सकी है। इसी गांव के चार अन्य लोग भी बीमार हो गए हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक देवेंद्र के पिता चन्द्रमा शर्मा के मुताबिक बैकुंठपुर के सोनवलिया और बसहां गांव में शुक्रवार की शाम कई लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया था। इसके बाद रात होते-होते ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। शनिवार की सुबह तक तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस घटना की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई है। अभी कई लोगों की मौत होने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, मौत होने का सिलसिला जारी है।
गोपालगंज में कब-कब हुआ जहरीली शराबकांड
– 02 नवंबर, 2021 : महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव में 21 लोगों की मौत हुई। प्रशासन ने 14 लोगों के मरने की पुष्टि की।
– 20 फरवरी, 2021 : विजयीपुर थाने के मझवलिया में जहरीली शराब से झारखंड के तीन मजदूर समेत छह की जान चली गई।
– 15 अगस्त, 2016 : शराबबंदी कानून लागू होने के बाद नगर थाने के खजूरबानी में जहरीली शराब से 19 लोगों की मौत हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *