उत्तराखंड चुनाव: नतीजे आने में हो सकती है देरी
देहरादून, 10 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ सभी जिला मुख्यालय में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। शांतिपूर्ण मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किये हैं। सबसे पहले सुबह आठ बजे से बैलेट पेपर की गिनती शुरू हुई। बैलेट पेपर की गिनती के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सीट के नतीजे सबसे पहले आने की संभावना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उधमसिंह नगर के खटीमा सीट से चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर कुल 10 राउंड में मतगणना संपन्न होगी। इसके अलावा इसी जिले के सितारगंज सीट पर भी 10 राउंड में मतगणना पूरे होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के छोटे पुत्र सौरभ बहुगुणा चुनाव लड़ रहे हैं। वे यहां से भाजपा के सीटिंग विधायक हैं।
सौरभ बहुगुणा ने कहा, ‘बैलेट पेपर से लेकर ईवीएम तक में भाजपा ही आगे रहेगी। हमें पहले से बड़ी जीत मिलने वाली है।‘ उधमसिंहनगर के जसपुर सीट पर 11 और गदरपुर पर 12 राउंड में गिनती पूर्ण होगी। गदरपुर से वर्तमान शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय चुनाव लड़ रहे हैं। उनके लिए चुनाव जीतना दिलचस्प परिणाम होगा, क्योंकि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के इतिहास में अभी तक कोई शिक्षा मंत्री चुनाव नहीं जीत पाया है।
हरिद्वार जिले के ज्वालापुर, भगवानपुर, पिरान कलियर और रुड़की में सबसे बाद में नतीजे आने की संभावना है। इन सीटों पर सबसे ज्यादा 22 राउंड में मतगणना पूर्ण होगी। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री 15 राउंड, यमनोत्री में 18 और पुरोला में 16 राउंड में मतगणना पूर्ण होगी। चमोली जिले में बद्रीनाथ सीट में 15, थराली में 14 और कर्णप्रयाग 13 राउंड में मतगणना पूर्ण होगा।
रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ 13 और रुद्रप्रयाग में 14 राउंड में गिनती पूरी होगी। टिहरी जिले में देवप्रयाग, प्रतापनगर व टिहरी 11-11 राउंड में गिनती होगी। देहरादून जिले में विकासनगर, राजपुर रोड व देहरादून कैंट 11-11 राउंड में गिनती होगी। हरिद्वार जिले में झबरेड़ा और हरिद्वार ग्रामीण 12-12 राउंड में मतगणना पूर्ण होगी। पौड़ी जिले में कोटद्वार 11 राउंड गिनती पूरा होगी।
पिथौरागढ़ में डीडीहाट, पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट 11-11 राउंड, बागेश्वर जिले में दोनों सीटों पर लगभग एक साथ नतीजे आने की संभावना है। अल्मोड़ा जिले में सल्ट और रानीखेत 12-12 राउंड गिनती पूर्ण होगी। नैनीताल जिले में लालकुआं, भीमताल और रामनगर में 11-11 राउंड में गिनती पूर्ण होगी। लालकुआं से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव लड़ रहे हैं।
इस बार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चुनाव कराये गए थे। इसलिए चुनाव में मतदान केन्द्रों की संख्या बढाई गई थी। साथ ही इस बार कई वीवी पेट पर्चियों की भी गिनती होगी। इसलिए कहा जा रहा है कि नतीजे आने में पहले की तुलना में देरी हो सकती है।
विधानसभा चुनाव में इस बार 81 लाख 72 हजार 173 में से 53 लाख 42 हजार 462 मतदाताओं ने मतदान किया था। यह 65.37 प्रतिशत है, जबकि 2017 में प्रदेश में 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। सर्वाधिक मतदान के मामले में हरिद्वार जिला 74.77 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर था। प्रदेश में कुल 11,697 पोलिंग बूथों पर मतदान हुआ था।