राजभवन की त्रैमासिक पत्रिका ‘नंदा’ लोकार्पित

0

देहरादून, 08 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन की त्रैमासिक पत्रिका “नन्दा” के प्रथम अंक का राजभवन में विमोचन किया। यह पत्रिका उत्तराखंड की महिलाओं को समर्पित की गई है।
नन्दा पत्रिका राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) की प्रेरणा तथा संरक्षण में तैयार की गई हैं। पत्रिका में उत्तराखंड में रिवर्स माइग्रेशन, सांस्कृतिक पर्यटन, राज्य में पर्यटन तथा जैविक खेती की संभावनाओं, प्रदेश में महिला सशक्तीकरण, गंगा नदी के संरक्षण और नन्दा जागरों की सामाजिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर शोधपरक लेखों को सम्मिलित किया गया है।
लोकार्पण के अवसर पर राज्यपाल ले. गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि राजभवन द्वारा प्रकाशित पत्रिका नन्दा का उद्देश्य राज्य से जुडे़ जरूरी विषयों पर वैचारिक विमर्श और पर्यटन और जैविक खेती जैसे क्षेत्रों में संभावनाएं तलाशते हुए स्वरोजगार के माध्यम से राज्य की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए दिशा देना है। संस्कृति और पर्यावरण को संरक्षित करते हुए उत्तराखंड राज्य को कैसे आर्थिक रूप से समृद्ध किया जाए इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस पत्रिका में संकलित सभी लेखकों के शोध और सुझावपरक विचारों का विवेचन हमारे ज्ञान को समृद्ध करेगा।
इस अवसर पर लेडी गवर्नर गुरमीत कौर, राज्यपाल के सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा, सचिव डा. मीनाक्षीसुन्दरम, अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया, पत्रिका के संपादक रमाकान्त बेंजवाल, लेखिका कुसुम रावत, बीना बेंजवाल, लेखक डा0 नंदकिशोर हटवाल, कर्नल डॉ. डी पी डिमरी, देवेश जोशी, चन्द्रशेखर तिवारी भी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *