पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

0

मुज़फ़्फ़रपुर, 27 फरवरी (हि.स.)।पुलिस ने जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा के महादेव ठाकुर के घर में संचालित किए जा रहे हैं।मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस की टीम ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध कारतूस बनाने की मशीन बरामद किया है ।साथ ही मौके से तीन व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की है।

पूछे जाने पर एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि पकड़े गए अपराध कर्मियों में महादेव ठाकुर पूर्व में भी अवैध आर्म्स बनाने के जुर्म में जेल जा चुका है। उसी के द्वारा अपने ही घर पर कई लोगों के मिलीभगत से यह मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था ।जिसके गुप्त सूचना पुलिस को हाथ लगी थी जिसके बाद डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और मोतीपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम का गठन किया गया और पुलिस की टीम ने मौके पर रेड कर एक पिस्टल, 06 देसी कट्टा, 06 देसी कट्टा का वैरल, बैरल बनाने का चार पाइप, चार देसी कट्टा निर्मित और एक कट्टा बनाने वाला मशीन 10 जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया है।

पकड़े गए अपराध कर्मियों में महादेव ठाकुर जो मोतीपुर थाना के रतनपुरा का रहने वाला है,दूसरा रविंद्र रंजन सिंह भगवानपुर बजरंग पुरम सदर थाना मुजफ्फरपुर का रहने वाला है तथा तीसरा अपराधी कर्मी अरविंद कुमार सिंह पदुमकेर गांव जो पताही थाना मोतिहारी जिले का रहने वाला है।इन सभी के द्वारा आर्म्स बनाकर कई अपराधी के गिरोह को दिया जाता था जिसमें मुख्य रुप से मोतिहारी का एक कुख्यात गिरोह भी शामिल है साथ ही साथ एसएसपी ने कहा कि पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगी है जिस पर पुलिस की टीम काम कर रही है इस पूरे अवैध बिजनेस में शामिल अपराध कर्मियों की पहचान की जा रही है जल्द ही बाकी बचे लोगों को धर दबोचा की पुलिस।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *