उप्र में वोटिंग जारी, नौ बजे तक आठ प्रतिशत मतदान
-पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर पड़ रहे वोट
लखनऊ, 27 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। सुबह 09 बजे तक औसतन 8.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नौ बजे तक जिलेवार मतदान का प्रतिशत
अमेठी – 8.65 प्रतिशत
अयोध्या – 9.44 प्रतिशत
बहराइच – 7.51 प्रतिशत
बाराबंकी – 6.20 प्रतिशत
चित्रकूट – 08.78 प्रतिशत
गोंडा – 08.29 प्रतिशत
कौशांबी – 11.40 प्रतिशत
प्रतापगढ़ – 07.75 प्रतिशत
प्रयागराज – 07.07 प्रतिशत
रायबरेली – 07.48 प्रतिशत
श्रावस्ती – 09.65 प्रतिशत
सुल्तानपुर – 08.58 प्रतिशत