बीजापुर : सहायक आयुक्त के निलंबन से अफसर-कर्मियों का मनोबल कमजोर होगा -अजय सिंह

0

बीजापुर , 26 फरवरी (हि.स.)। सर्व आदिवासी समाज सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं की प्रतिक्रिया के बाद सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे को निलंबित कर दिया गया, लेकिन इस कार्रवाई ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
राज्य युवा आयोग के सदस्य एव जिला कांग्रेस के नेता अजय सिंह ने पूरी कार्रवाई को ना सिर्फ एक पक्षीय करार दिया है, बल्कि सरकारी फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सरकार को निलम्बन की कार्रवाई से पहले पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करानी थी, लेकिन एकतरफा कार्रवाई की गई, इससे आने वाले दिनों में सामान्य वर्ग के अफसर-कर्मियों का मनोबल कमजोर होगा, जिससे उन्हें अपने कर्तव्य के निर्वहन में आगे चलकर परेशानी हो सकती है। सरकार को इस पहलू को भी गम्भीरता से लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि, बीजापुर जिले में सभी बड़े अधिकारी की पदस्थापना आदिवासी वर्ग से करें, ताकि इस तरह की विवादस्पद स्थिति की पुनरावृत्ति ना हो।
युवा आयोग के सदस्य एव जिला कांग्रेस के नेता अजय सिंह द्वारा जारी वक्तव्य में उनका कहना है कि सहायक आयुक्त का निलम्बन उचित नही है। सहायक आयुक्त ने कलेक्टर बीजापुर के निर्देश पर अधीक्षकों की समीक्षा बैठक बुलाई थी। उन्होंने कहा कि कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने आश्रम निरीक्षण के दौरान पाया था कि आश्रम में दर्ज संख्या के अनुपात में बच्चों की उपस्थित बहुत कम है, वहीं कोविड के दौरान बन्द आश्रमो में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत पाई गई थी, जिससे फर्जीवाड़े की आशंका निर्मित हुई। इसके मद्देनजर बैठक बुलाई गई थी, जिसमे सहायक आयुक्त ने कर्मचारियों को फटकार लगाई थी, हालांकि जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल की वे स्वयं निंदा करते है,लेकिन अपने बचाव में बेबुनियाद आरोप मढ़ने का समर्थन भी वे नहीं करते।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *