भदोही : यूक्रेन में फंसे तीन से अधिक छात्र, परिजनों की बढ़ी चिंता

0

-कालीन नगरी से आधे दर्जन से अधिक छात्रों के फंसे होने की संभावना
-परिजनों को उम्मीद रूस से प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत से निकल सकता है हल
भदोही, 25 फरवरी (हि.स.)। यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद स्थिति बदतर हो चली है। जहां शेयर बाजार धड़ाम हो रहा है वहीं पेट्रोल के दाम भी बढ़ने की संभावना तेज हो गयी है। सबसे अधिक मुश्किल में वे भारतीय परिवार हैं जिनके बच्चे यूक्रेन में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उड़ाने बंद होने से छात्र और उनके परिजन मुश्किल में हैं। जनपद से आधे दर्जन से अधिक छात्र यूक्रेन में फंसे हैं।
जनपद भदोही के गोपीगंज नगर के तीन छात्रों के यूक्रेन में है फंसे होने की खबर है। राजबली गुप्ता का बेटा चित्रांश (25) डेनीप्रो शहर मे एमबीबीएस का छात्र है। चित्रांश पिछले चार सालों से वहां पर है। यूक्रेन की हालत बिगड़ रहे हैं। रूस की तरफ से राजधानी कीव पर भी हमला किया जा रहा है। जिसकी वजह से बेटे की सुरक्षा को लेकर परिवार चिंतित हैं। चित्रांश ने अपना एक वीडियो भी भेजा है जिसमें उन्होंने बताया है कि वहां पर हालात बेहद खराब है। लोग बेहद डरे हुए हैं।
इसके अलावा गोपीगंज शहर के मकबूल के बेटे शाह फैजल तथा महमूद अहमद का बेटा मुजेल हुसैन भी यूक्रेन इवानो शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। छात्रों के परिजन बच्चों की घर वापसी को लेकर परेशान और चिंतित हैं। छात्रों के परिजन दूतावास के संपर्क में हैं। रूस की तरफ से जारी हवाई हमलों से परिजनों में दहशत का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से रूस से बात की गई है। जिसके बाद छात्रों को के परिजनों को भरोसा है कि जल्द ही इसका हल निकल आएगा यूक्रेन में फंसे सभी बच्चे सुरक्षित रहेंगे। परिजन हर हाल में बच्चों की स्वदेश वापसी चाहते हैं। सब की चाहत है यह युद्ध जल्द खत्म हो। जनपद अभिसूचना इकाई से संपर्क करने पर बताया गया कि कितने लोग यूक्रेन या विदेश में हैं यह जानकारी यहां से नहीं मिल सकती है। वैसे चार लोगों के होने बात है। यहां से सही डाटा नहीं मिल पाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *