रामगढ़ में टाउन हॉल की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा, सरकारी काम ठप

0

72 घंटे पहले सीओ ने चलवाई जेसीबी, इसके बाद भू-माफियाओं ने किया तांडव
रामगढ़, 25 फरवरी (हि.स.)। जिले में भू माफिया इस कदर हावी हैं कि सरकारी काम को भी नहीं होने दे रहे हैं। इसका उदाहरण शुक्रवार को मांडू अंचल के सेवटा मरार में देखने को मिला। यहां कुछ भू माफियाओं ने सरकारी जमीन पर बन रहे टाउन हॉल की योजना को अधर में लटका दिया है। इतना ही नहीं टाउन हॉल की जमीन को हड़पने के लिए उस पर ट्रैक्टर चलाकर कब्जा जमा लिया। यह मामला जब सामने आया तो अधिकारियों के भी होश फाख्ता हो गए।
नगर परिषद के वार्ड 7 में 10 डिसमिल जमीन पर बन रहा था टाउन हॉल
रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में 10 डिसमिल जमीन अंचल अधिकारी ने टाउन हॉल के निर्माण के लिए आवंटित किया था। मांडू अंचल अधिकारी जयराम ने बताया कि जमीन आवंटन के लिए वार्ड पार्षद अनिल कुमार गुप्ता ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा था। एसडीओ के आदेश के अनुसार राजस्व उपनिरीक्षक एवं अंचल निरीक्षक के द्वारा जांच प्रतिवेदन सौंपा गया। इसमें मौजा सेवटा के खाता नंबर 96 खेसरा संख्या 1063 रकबा 10 डिसमिल भूमि सर्वे खतियान में गैरमजरूआ खास किस्म जंगल दर्ज है। इस प्लॉट पर भूमि मौजा सेवटा नगर परिषद वार्ड नंबर 7 में टाउन हॉल निर्माण के लिए राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल निरीक्षक ने अनुशंसा की थी। अंचल अमीन ने भूमि की माफी कराकर नक्शा भी समर्पित किया है।
72 घंटे पूर्व सीओ की मौजूदगी में चला था जेसीबी
टाउन हॉल के निर्माण को लेकर मांडू अंचल अधिकारी जयराम की मौजूदगी में 72 घंटे पहले ही काम शुरू किया गया था। टाउन हॉल के निर्माण में लगे ठेकेदार और अंचल अधिकारी ने ग्रामीणों के समक्ष काम शुरू करवाया था लेकिन यह काम तीन दिन के बाद बंद करा दिया गया। भूमाफिया वहां पहुंचे और उन लोगों ने सरकारी काम में लगे मजदूरों को भगा दिया। साथ ही उस जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर उस पर अपना कब्जा जमा लिया।
एक साल से अंचल अधिकारी को किसी ने नहीं सौंपा दस्तावेज
रामगढ़ नगर परिषद ने सेवटा मरार में टाउन हॉल के निर्माण के लिए वर्ष 2020 में ही योजना पास की थी। जमीन आवंटन को लेकर 90 लाख रुपये की योजना अधर में लटकी रही। वर्ष 2021 में मांडू अंचल कार्यालय के द्वारा भूमि उपलब्ध कराई गई। गैरमजरूआ खास जमीन पर किसी का दावा दखल नहीं है, यह जानने के लिए भी अंचल अधिकारी ने नोटिस जारी किया लेकिन पिछले एक साल से खाता नंबर 96 प्लॉट नंबर 1063 पर दावा करने को लेकर कोई दस्तावेज उनके कार्यालय में किसी भी व्यक्ति ने नहीं सौंपा है।
ठेकेदार से मांगी जा चुकी है रंगदारी
टाउन हॉल निर्माण को लेकर मरार के कुछ लोगों ने ठेकेदार से रंगदारी की मांग भी की है। यह मामला कुज्जू ओपी क्षेत्र और रामगढ़ महिला थाना में भी काफी चर्चा का विषय था। बाद में पुलिस के समक्ष रंगदारी मांगे जाने और जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात स्पष्ट हुई। उसकी रिकॉर्डिंग भी अधिकारियों के समक्ष पेश की गई थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *