कोरबा : डांसर घर पर मृत मिली,रहस्य गहराया,पति से पूछताछ

0

कोरबा,25 फरवरी (हि. स.)। गम्मत के प्रोग्राम में नाच-गा कर जीवन यापन करने वाली नवविवाहिता डांसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस द्वारा सूचना उपरांत मामले में मर्ग कायम कर पड़ताल की जा रही है।

हरदी बाजार पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस ने बताया कि हरदी बाजार बस्ती में माही ठाकुर 26 वर्ष पति राहुल बंजारे के साथ किराए के मकान में निवासरत थी। लगभग 4 माह पहले इन दोनों ने प्रेम विवाह किया था। पास में ही माही के परिजन भी रहते हैं। आज सुबह लगभग 7 बजे माही की मां हर दिन की तरह बेटी से मिलने के लिए उसके घर आई तो दरवाजा हल्का सा खुला मिला। भीतर जाने पर राहुल नजर नहीं आया और माही बिस्तर पर लेटी थी, जिसे उठाने पर वह नहीं उठी। माही को बेजान देखकर मां ने चीख-पुकार मचाया और घर के लोगों को भी सूचना दी तथा आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर प्रारंभिक पूछताछ में नवविवाहिता की मौत का मामला पाए जाने पर इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए कार्यपालिक दंडाधिकारी को अवगत कराया। कार्यपालक दंडाधिकारी के पहुंचने उपरांत पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

पुलिस ने माही के पति राहुल बंजारे को आवश्यक पूछताछ के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। राहुल के बताए मुताबिक रात के वक्त माही का शरीर अकड़ रहा था तब वह स्कूटी लेकर घर से बाहर निकला। मामले को लेकर रहस्य इसलिए भी बना हुआ है क्योंकि माही के गले में एक दुपट्टा बंधा हुआ मिला और एक दूसरा दुपट्टा सीलिंग पंखे पर बंधा पाया गया। पति-पत्नी के बीच कुछ न कुछ ऐसी बात जरूर हुई थी जो मौत की वजह बनी। पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच बढ़ाई जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *