कुलपति ने जारी किए संशोधित पेमेंट फीस आदेश, छात्रों का अनशन समाप्त

0

बीकानेर, 24 फरवरी (हि.स.)। पेमेंट फीस वृद्धि को लेकर कई दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों को समझाते हुए कुलपति प्रो.आर.पी. सिंह एवं कमेटी के सदस्यों ने सभागार में बैठक आयोजित की और विभिन्न पहलुओं का ध्यान रखते हुए संशोधित पेमेंट फीस के आदेश जारी किए।

कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आई.पी. सिंह ने छात्र जसवीर को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। कुलपति प्रो सिंह ने बताया कि नए आदेशों के तहत बीएससी एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर/फॉरेस्ट्री कार्यक्रम की प्रथम-सेमेस्टर पेमेंट फीस स्नातक 30 हजार रुपये स्नातकोत्तर एवं पीएचडी 40 हजार रुपये कर दी गई है जो कि अगले सत्र 2022-23 से लागू होगी। प्रो. सिंह ने बताया कि छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए कमेटी द्वारा पूर्व में कम की गई स्नातक एवं स्नातकोत्तर पीएचडी फीस क्रमश: 37 हजार 500 व 45 हजार रुपये को कमेटी में छात्रों की बैठक के दौरान फीस में पांच हजार की कमी करते हुए छात्रों को अनशन समाप्त करने के लिए राजी किया गया। उन्होंने बताया कि पेमेंट फीस के लिए छात्रों की मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए कई बार समझाने की कोशिश की गई और नियमानुसार कम करने के कई प्रयास किए अंतत: विश्वविद्यालय प्रशासन की आज बैठक में किए गए प्रयास रंग लाए और छात्रों को अनशन समाप्त करने के लिए मना लिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *