प्रयागराज में योगी आदित्यनाथ की जनसभा और रोड शो शुक्रवार को

0

प्रयागराज, 24 फरवरी (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (25 फरवरी) को प्रयागराज जिले के प्रतापपुर, हंडिया एवं करछना विधानसभा क्षेत्र में जनसभा और शहर पश्चिमी विधानसभा में रोड शो करेंगे। यह जानकारी गुरुवार को भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने दी।
केसरवानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 25 फरवरी को योगी आदित्यनाथ प्रयागराज जिले के करछना विधानसभा में फुटावा तारा मुख्यालय के पास दोपहर 2ः30 बजे, प्रतापपुर हंडिया विधानसभा क्षेत्र में वीरेंद्र बहादुर सिंह भूमि ग्राम सराय ममरेज में दोपहर 3ः30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही प्रयागराज महानगर के शहर पश्चिमी विधानसभा के क्षेत्र में शाम 4ः30 बजे रोड शो करेंगे। यह रोड शो लगभग 500 मीटर का होगा जो नंदी चौराहा से शुरू होकर शिव मिष्ठान भंडार दुर्गा मंदिर, जगमल हाता चकिया मोड़, कर्बला तिराहा, बनर्जी तिराहा, कर्बला चौराहा, मछली बाजार चौराहा हिम्मतगंज, खुल्दाबाद चौराहा, गाड़ीवान टोला होते हुए डफरिन अस्पताल गेट नकास कोना चौराहे पर समाप्त होगी।
केसरवानी ने बताया कि रोड शो के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं और रोड शो मार्ग को पूर्ण रूप से भगवा रंग के गुब्बारे और झंडों से सजाया जाएगा। प्रयागराज महानगर के सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं और व्यापार मंडल के व्यापारियों द्वारा योगी का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *