प्रवासियों को बताया जीत का माइक्रो मैनेजमेंट

0

– भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कुशीनगर की सात विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा की
कुशीनगर,22 फरवरी(हि. स.)। भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कुशीनगर जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में चल रही चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में चुनाव प्रबंधन का भार सम्भाल रहे प्रवासी, विस्तारक व प्रभारी शामिल हुए। बंसल ने सभी से क्षेत्रों का विवरण लिया। चुनाव जीतने का माइक्रो मैनेजमेंट समझाया और कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।
मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर बन्द कक्ष में घण्टों हुई इस बैठक में उन्होंने बूथ स्तर पर बैठक कर कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। चुनाव प्रचार- प्रसार , नुक्कड़ सभाओं, बड़े नेताओं की सभाओं, डोर टू डोर जनसम्पर्क, सोशल मीडिया मैनेजमेंट को लेकर नसीहत दी और चुनाव प्रबंधन की रणनीति साझा की। उन्होंने कहा कि प्रवासियों, विस्तारकों व प्रभारियों के कंधे पर चुनाव की जिम्मेदारी है। उन्होंने चुनाव प्रचार से लेकर मतदान के दिन की तैयारियों और जिम्मेदारों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि मतदान के दिन सुबह पांच बजे से ही जुट जाना है और जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे अंजाम तक पहुंचाना है। बैठक में गैर प्रान्तों से आए सभी प्रवासी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। अध्यक्षता करने वाले पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने बताया कि संगठन महामंत्री चुनाव जीतने का मंत्र देकर गए हैं। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जिला प्रभारी रमेश सिंह, प्रत्याशी पी एन पाठक समेत सभी विस्तारक, प्रभारी व प्रवासी मौजूद रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *