गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 383 अंक टूटा

0

नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 382.91 अंक यानी 0.66 टूटकर 57,300.68 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 114.45 अंक यानी 0.67 फीसदी फिसलकर 17,092.20 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1024 अंक गिरकर 57 हजार से नीचे 56,659 के स्तर पर खुला था जबकि निफ्टी भी 299 अंक फिसलकर 16,907 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। इसके बाद दिनभर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा। हालांकि, अंत में बाजार शुरुआती बड़ी गिरावट से उबरने में कामयाब रहा।
सेंसेक्स के गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल डा. रेड्डी और एसबीआई का शेयर 2-2 फीसदी तक गिरे। इसके साथ ही आईटीसी, विप्रो, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट एक फिसदी तक टूटा। इनके अलावा रिलायंस, नेस्ले और टाइटन के शेयर भी गिरकर बंद हुए।
उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 149.38 अंक यानी 0.26 फीसदी लुढ़ककर 57,683.59 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 69.65 अंक यानी 0.4 फीसदी टूटकर 17,206.65 के स्तर पर बंद हुआ था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *