बीजापुर : नक्सलियों ने पर्चा जारी कर कुटरू में शिक्षक की हत्या से किया इंकार
बीजापुर, 22 फरवरी (हि.स.)। जिले के कुटरू में स्थित पोटाकेबिन में पदस्थ शिक्षक अनिल चिडियम की 20 फरवरी को अज्ञात लोगों के द्वारा तेज धारदार हथियार से नक्सलियों की तर्ज पर हत्या कर दिया गया था। घटना के तीन दिनों बाद नक्सलियों द्वारा पर्चा जारी कर शिक्षक की हत्या से इंकार कर दिया है। वहीं नक्सलियों ने परिजनों से अनुरोध किया है कि यदि आपको शक है तो जनता से जांच करवा लें।
कुटरू के पोटाकेबिन में पदस्थ शिक्षक अनिल चिडियम किसी कार्य से 20 फरवरी कोपाता कुटरू गया हुआ था, जहां उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया था। घटना को लेकर पुलिस पहले से ही सन्देह जता रही थी,चूंकि हत्या करने का तरीका नक्सलियों की तरह था, जिसकी वजह से नक्सली घटना से इंकार भी नही किया जा सकता था। इस घटना के बाद 22 फरवरी मंगलवार को नक्सलियों ने पर्चा जारी कर शिक्षक की हत्या से इंकार करते हुए किसी अन्य के द्वारा हत्या किए जाने की बात कही हैं।
इसी तरह भोपालपटनम क्षेत्र में 15 पत्रकारों को पर्चा के माध्यम से नक्सलियों के नाम से धमकी दिया गया था, जिसका भी नक्सलियों द्वारा खंडन किया गया।