प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 को आयेंगे बस्ती

0

बस्ती, 22 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में दुबारा सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी ताकत झोंक दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बस्ती,गोरखपुर तथा आजमगढ़ मण्डल के अलग-अलग जिलों में चार जनसभाएं करके 62 विधानसभा सीटों के लिए आशीर्वाद मागेंगे, इसकी तैयारी तेजी से चल रही है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्टी सूत्रों ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली जनसभा बस्ती जनपद में 27 फरवरी को शुरू करेंगे। इसका लाइव प्रसारण सिद्धार्थनगर तथा संतकबीरनगर में भी किया जायेगा।
प्रधानमंत्री के जनसभा से पूर्वांचल का माहौल भाजपा के पक्ष में जा सकता है। कुछ पार्टियों की जमानत जब्त हो सकती है। बस्ती-गोरखपुर मण्डल में छठे चरण में तीन मार्च को वोट डाले जायेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गोरखपुर क्षेत्र का दायरा काफी बड़ा है। इस क्षेत्र में 62 विधानसभा सीट है,बस्ती-गोरखपुर मण्डल में 41 सीटें हैं, सभी सीटों पर विजय पाने के लिए भाजपा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *