भयमुक्त होकर मतदान की अपील
लखनऊ, 22 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बुधवार को चौथे चरण का मतदान होगा। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने राजधानी लखनऊ में शहरवासियों से शत प्रतिशत मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करें।
डीके ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर शहर के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि भारी से भारी संख्या में अपना मत दें। वे अपने वोट के माध्यम से अपने सरकार का चयन करें। उन्होंने भरोसा दिया कि कमिश्नरेट पुलिस पूरी राजधानी में निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक सभी बूथों पर मतदान होगा। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।