कांग्रेस नेताओं ने मुनि श्री 108 प्रमाण सागर महाराज का दर्शन कर लिया आशीर्वाद

0

रांची/गिरिडीह, 22 फरवरी (हि. स.)। प्रदेश कांग्रेस की ओर से गिरिडीह के मधुवन में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के तीसरे और अंतिम दिन मंगलवार को एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता एवं बादल पत्रलेख सहित अन्य नेताओं ने मधुवन स्थित जैन धर्म के पावन तीर्थस्थल के गुणायतन में जाकर शंत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य शंका समाधान प्रणेता मुनि श्री 108 प्रमाण सागर महाराज का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर महाराज ने कांग्रेस नताओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि राज्य एवं देश के विकास तथा मानव कल्याण के लिए सभी लोग मिलकर काम करें। अभी तक राज्यवासियों की अपेक्षानुरूप विकास संभव नहीं हो पाया है। इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है।साथ ही, महाराज जैन धर्म के पावन तीर्थ स्थल समय शिखर, मधुवन, गिरीडीह के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से सहयोग करवाने का आग्रह किया।

प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं अन्य मंत्रियों ने महाराज की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना एवं उन्हें अपनी ओर से हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया।

मंगलवार को महाराज से मिलकर आशीर्वाद लेने के दौरान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, राजेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, विधायक उमाशंकर अकेला के साथ रांची महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *