फतेहपुर: भाजपा की केंद्र-प्रदेश सरकार के विकास से सपा की साइकिल हो चुकी पंचर

0

फतेहपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। जिले में सोमवार को अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी जय कुमार सिंह जैकी के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की।
बिन्दकी विधानसभा के दीवान का पुरवा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की चाय का मतलब देश और प्रदेश का कड़क विकास जिससे सपा की साईकिल पंचर हो चुकी है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तीन चरणों के बाद सपा की की बौखलाहट साफ नजर आ रही है और अगले चरणों में साइकल पूरी तरह पंचर हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान कि मोदी सरकार ने हर व्यक्ति को सुविधाएं पहुंचाने के लिए डिजिटल की व्यवस्था की है। सभी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा है। किसान सम्मान निधि हो या फिर विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जनता को हर योजना का समुचित लाभ मिला है और यह गुड गवर्नेंस की निशानी है।
साथ ही उन्होंने मतदाताओं से आगामी 23 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में मतदान गठबंधन प्रत्याशी जयकुमार सिंह जैकी के पक्ष में करने की अपील की। देश के लोक तन्त्र को मजूबत करने के लिए मतदान भाजपा-अपना दल गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद सारे विपक्षियों की जमानत जब्त हो जायेगी। एक बार फिर से एनडीए सरकार को मौका दो और जो काम बाकी है सब पूरे हो जायेगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *