भिलाई नगर : रॉक बाल स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन 20 को, आठ जिलों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
भिलाई नगर, 19 फरवरी (हि. स.)। छत्तीसगढ़ रॉक बॉल एसोसिएशन के द्वारा 20 फरवरी को रॉक बॉल स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन सेक्टर 2 रॉक बॉल ग्राउंड में सुबह 9:00 बजे किया गया है। इस एक दिवसीय चैंपियनशिप में पूरे राज्य से 8 जिलों की टीमें शामिल होंगे। इस स्पर्धा में लगभग 120 से 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
एसोसिएशन के सचिव ओपी सिंह ने बताया कि, रविवार सुबह आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव होंगे। समारोह की अध्यक्षता महापौर नीरज पाल करेंगे। विशेष अतिथि के तौर पर पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आदित्य सिंह, एकांश बंछोर एवं सुमित पवार होंगे। इस राज्य चैंपियनशिप में 25 से 28 मार्च तक हरियाणा के चकरी दादरी में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।