पश्चिम चम्पारण की ख्याति देश-विदेश में पहुंचाने एवं जिले को प्रोडक्शन हब बनाने का सपना होगा साकार: डीएम

0

बेतिया, 18 फरवरी (हि.स)। पश्चिम चम्पारण जिले में एक हजार एकड़ क्षेत्र में टेक्सटाईल मेगा पार्क का निर्माण किया जाना है। टेक्सटाईल मेगा पार्क का निर्माण हो जाने के उपरांत रोजगार सृजन को बल मिलेगा। जिले के लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही जिले की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। एक हजार एकड़ भूमि की तलाश बगहा-1, मधुबनी एवं भितहां अंचल में समेकित रूप से चिन्हित कर ली गई है। जिलाधिकारी द्वारा उपयुक्त भूमि की तलाश हेतु लगातार उक्त क्षेत्रों का भ्रमण किया गया तथा अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी की गई। इसी परिप्रेक्ष्य में कल पुनः जिलाधिकारी द्वारा बगहा-1 प्रखंड के रतवल स्थित विभिन्न स्पॉटों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारी, कार्यपालक अभियंता आदि के साथ बैठक की गई। पिछले छः माह से युद्धस्तर पर चल रहा है भूमि का सीमांकन एवं अन्य कार्य।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि टेक्सटाईल मेगा पार्क का निर्माण अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। सरकार के स्तर से टेक्सटाइल पार्क का निर्माण 1000 एकड़ भूमि पर कराया जाना प्रस्तावित है, जिसको लेकर उपयुक्त जमीन की खोज की जा रही थी। मेगा इण्टीग्रेटेड टेक्टसाईल रिजन एण्ड एपरील पार्क स्कीम के तहत पुरे देश में 07 टेक्स्टाईल मेगा पार्क के निर्माण की कार्ययोजना है। वर्तमान बजट सत्र में इसके लिए कुल 4445 करोड़ रूपए का प्रावधान भी किया गया है। इसके तहत लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मशीने अधिष्ठापित कराई जाएंगी। इसके क्रियान्वयन के लिए एस.पी.वी. (स्पेशल परपस वेहिकल) का गठन कराया जाएगा। सरकार इसके लिए डेवलेपमेंट कैपिटल सपोर्ट भी पार्क के एसवीपी को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि त्वरित गति से क्रियान्वयन हो सके। डीसीएस का उपयोग आंतरिक संसाधनों के सुदृढ़ीकरण, पावर डिस्ट्रीब्यूशन, वाटर वेस्ट प्रबंधन, प्लग एण्ड प्ले मोड में आधारभूत संरचना, टेक्स्टाईल डिजाईन के लिए भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पार्क में इनक्यूबेशन सेन्टर भी बनाया जाएगा, ताकि नए उद्यमियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जा सके। साथ ही अन्य संसाधन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि टेक्स्टाईल मेगा पार्क के लिए पिछले छः माह से 1000 एकड़ भूमि की तलाश के लिए अनवरत प्रयास किया जा रहा था। इसके लिए 07 अमीन, 03 अंचल अधिकारी एवं अन्य कर्मियों के साथ भूमि सुधार उप समाहर्ता, बगहा एवं अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के द्वारा प्रयास किया जा रहा था। सभी ने समन्वित प्रयास करते हुए बगहा-1, मधुबनी एवं भितहां अंचल में समेकित रूप से उपयुक्त भूमि को चिन्हित कर लिया है। आगे इस भूमि का ले-आउट तैयार किया जाएगा एवं उसके उपरांत एक सुदृढ़ मास्टर प्लान भी तैयार कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत ही महत्त्वाकांक्षी योजना है। जिले में स्टार्टअप जोन की सफलता के कारण पश्चिम चम्पारण जिले में टेक्स्टाईल एण्ड एपरील क्षेत्र में असीम संभावनाओं को देखते हुए पश्चिम चम्पारण जिले में टेक्स्टाईल मेगा पार्क के निर्माण हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *