पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के बयान पर नीतीश ने जताया ऐतराज

0

पटना, 17 फरवरी (हि.स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तल्ख टिप्पणी की है। विधानसभा और विधानपरिषद के प्रबोधन कार्यक्रम से पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोगों को नहीं पता है कि उनके प्रदेश के विकास में बिहार का कितना योगदान है।

नीतीश ने कहा कि कोई कुछ भी बोलकर मीडिया में बना रहना चाहता है। लोग क्या-क्या बोल देते हैं। उन्हें पता नहीं है कि उनके प्रदेश में कितने बिहार के लोग रहते हैं और बिहार के लोग पंजाब की कितनी सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि ‘मुझे तो आश्चर्य होता है कि लोग इस तरह के बयान कैसे दे देते हैं? उन्हें कुछ पता नहीं होता है।’ पूछा गया कि प्रियंका गांधी वहीं थीं तो मुख्यमंत्री ने कहा, ‘छोड़िए इस तरह की बातों का कोई मतलब नहीं है।’ उधर, सुशील मोदी और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी चन्नी के बयान पर बीते बुधवार को कड़ा ऐतराज जताया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *