इंतजार के साढ़े आठ साल : मुख्यमंत्री करेंगे मढ़िया महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन

0

कभी जलाभिषेक करने आते समय कानपुर में योगी लिए गए थे हिरासत में
झांसी,16 फरवरी(हि. स.)। मढ़िया महाकालेश्वर मंदिर नाम आते ही वे दिन आंखों के सामने घूमने लगते हैं जब यहां जलाभिषेक करने आते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कानपुर के समीप पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। आज उनके आगमन और रोड शो के लिए पुलिस व प्रशासन मुस्तैद खड़ा है। पूरे साढ़े आठ साल बाद आज उनके रोड शो का शुभारंभ वहीं से होगा।
चुनावी बयार में तीसरे चरण के मतदान के ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड की हृदय स्थली वीरांगना भूमि झांसी में मरिया महाकालेश्वर मंदिर से अपने रोड शो का आगाज करने जा रहे हैं, यह वही मढ़िया महाकालेश्वर मंदिर है, 2013 से पहले जहां मुख्य मंदिर को छोड़कर अन्य 18 मढ़ियों में एक सम्प्रदाय विशेष के लोगों का कब्जा था। लोग खाद्य-अखाद्य सामग्री को भी वहीं फेंक दिया करते थे। केंद्र में भाजपा सरकार बनने के पूर्व मढ़िया मोहल्ला स्थित महाकालेश्वर मंदिर उस समय चर्चाओं में आ गया जब योगी जी की हिंदु युवा वाहिनी के तत्वावधान में विधायक रवि शर्मा और युवा वाहिनी के तत्कालीन बुंदेलखंड सह प्रभारी अरविंद वर्मा के नेतृत्व में जलाभिषेक का कार्यक्रम रखा गया। 19 अगस्त 2013 को आयोजित इस जलाभिषेक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ को भी शामिल होना था। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि के चलते उन्हें कानपुर ही रोक लिया गया। इसके बाद 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी। इससे पहले भी मुख्यमंत्री के कई दौरे झांसी हुए। हर बार कयास लगाए गए कि इस बार योगी जी मंदिर आयेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब जाकर शिवभक्तों की इंतजार की घड़ियां साढ़े आठ साल बाद समाप्त होने जा रही हैं।
सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री आज शाम को इस मंदिर पर पहुंच कर दर्शन करने के बाद चुनावी रोड शो का शुभारंभ यहां से करेंगे। विधान सभा चुनाव में प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जनता से अपील करने बुधवार को वाराणसी से ललितपुर और उसके बाद झांसी आ रहे उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ शाम करीब साढ़े पांच बजे मढ़िया मोहल्ला स्थित महाकालेश्वर मंदिर की चौखट से अपना रोड शो शुरू करेंगे। करीब एक घंटे में वह महाकालेश्वर मंदिर से रोड शो करते हुए सिद्धेश्वर मंदिर पर समाप्त करेंगे। संभवतः वह रात्रि विश्राम झांसी सर्किट हाउस करेंगे। 17 फरवरी की सुबह वह सर्किट हाउस से सड़क मार्ग से होते हुए पुलिस लाइन हेलिपैड पहुंच कर हेलीकॉप्टर से न्यू दशहरा ग्राउंड बबीना विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित कर आधा घंटे बाद वह वापस गुरसराय पहुचेंगे। वहां खैर इंटर कॉलेज में चुनावी सभा करने के बाद वह गरौठा जायेंगे । यहां से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद करीब दोपहर डेढ़ बजे उनका उड़नखटोला जालौन के लिए प्रस्थान करेगा। इधर सीएम योगी के आगमन को लेकर भाजपाई और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है।
गौरतलब है कि सरकार बनने के बाद से अब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधायक रवि शर्मा के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर इस मंदिर के सुंदरीकरण के लिए पचास लाख रुपए भी स्वीकृत कर चुके हैं। जिसके बाद मंदिर का भव्य सुंदरीकरण हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *