भाजपा नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर पुलिस ने रोका

0

रांची 16 फरवरी।भाजपा नेता कपिल मिश्रा को राज्य सरकार के निर्देश पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है। कपिल मिश्रा हजारीबाग के बरही में रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने के रांची पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर हिन्दू जागरण मंच ने आरोप लगाया है कि जानबूझकर सरकार ऐसा कर रही है। सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस में दो दर्जन से अधिक लोगों ने उसकी पीटकर हत्या कर दी।यह आरोप दूसरे समुदाय के लोगों पर लगा है । कपिल मिश्रा को रोके जाने पर एयरपोर्ट के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी रही। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि एक शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिलने जाने से क्यों रोका जा रहा है। हजारीबाग जाना तो दूर, एयरपोर्ट से निकलने से भी रोकना गलत है। यह कैसा भय। मुझे नहीं हत्यारों और अपराधियों को रोकिए।

सीमा सिन्हा ब्यूरो प्रमुख।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *