बेगूसराय में रविवार से गायब बच्चे का बगीचा में मिला अर्धनग्न शव

0

बेगूसराय, 14 फरवरी (हि.स.)। जिले में बदमाशों ने एक बच्चे की हत्या करने के बाद शव को गांव के बाहर बगीचे में फेंक दिया। सोमवार की दोपहर बगीचे में अर्धनग्न हालत में शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया तथा घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के ऐजनी पंचायत की है। मृतक की पहचान ऐजनी निवासी रामविलास यादव के 14 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में किया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छौड़ाही थाना क्षेत्र के ऐजनी निवासी रामविलास यादव का पुत्र अजीत कुमार रविवार की शाम अचानक लापता हो गया था। काफी देर तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कहीं से पता नहीं चला। सोमवार को भी गांव के लोग एवं परिजन अजीत की खोज में जुटे हुए थे तथा इसकी सूचना थाना पुलिस को भी दिया गया था। इसी दौरान सोमवार की दोपहर में मवेशी का चारा लाने बहियार की ओर गए लोगों ने ऐजनी एवं ईजराहा गांव के बीच एक डॉक्टर के निर्माणाधीन बिल्डिंग के पीछे बगीचे में बांसबाड़ी के पास शव पड़ा देखा। शव पाए जाने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया तथा मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के शरीर के निचले हिस्से का पूरा कपड़ा खुला पाया गया है। इससे आशंका जताई जा रही है कि अप्राकृतिक यौनाचार के क्रम में उसकी हत्या हुई है।

फिलहाल परिजन कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं तथा किसी से लड़ाई झगड़ा की बातें भी सामने नहीं आई है। घटना को लेकर लोगों में दहशत एवं आक्रोश का माहौल है, लोग इस निर्मम हत्याकांड के उद्भेदन और घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि विभिन्न पहलुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *