सखी बूथ बना आकर्षण का केन्द्र

0

देहरादून, 14 फरवरी (हि.स.)। सखी बूथ के माध्यम से दिव्यांगजनों मतदाता सहायता केंद्र बीएलओ हेल्प डेस्क, वृद्ध, विकलांग महिलाओं को मतदान के लिए आने पर बैठने की पृथक-पृथक विशेष व्यवस्था के कारण सखी बूथ आकर्षण का केन्द्र बन रहे हैं।

सोमवार को हो रहे चुनाव के दृष्टिगत मसूरी विधानसभा के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 सालावाला, हाथीबड़कला देहरादून में सखी बूथ का निर्माण किया गया। आदर्श सखी बूथ में स्वागत गेट, कोविड-19 सहायता केंद्र, दिव्यांग जनों के लिए सहायता केंद्र, मतदाता सहायता केंद्र, बीएलओ हेल्पडेस्क, वृद्ध विकलांग महिलाओं के बैठने के लिए पृथक-पृथक स्थान की व्यवस्था की गई है। महिला पुरुष मतदाता हेतु अलग-अलग लाइन में लगने की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रतीक चिन्ह बना कर कोविड नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

कोविड-19 हेल्प डेस्क पर लोगों का थर्मामीटर से तापमान चेक किया जा रहा है। लोगों को मास्क, गलब्स देने के साथ ही हाथों को सेनेटाइज करवाया जा रहा है। विकलांग सहायता बूथ के माध्यम से लोगों को व्हीलचेयर और वैशाखी की सुविधा प्रदान कर पोलिंग बूथ के अंदर ले जाया जा रहा है। मतदाता सहायता केंद्र के माध्यम से लोगों को मतदाता पर्ची उनके भाग क्रमांक आदि की समुचित जानकारी दी जा रही है। मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ के अतिरिक्त 4 महिला कर्मचारी स्पेशल तौर से साड़ी युक्त ड्रेस में नियुक्त की गई हैं जिनके द्वारा मतदाताओं को यथासंभव मार्गनिर्देशन और मदद की जा रही है।

मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए शौचालय और स्वच्छ पानी की भी व्यवस्था की गई है। सभी चीजों के साइन बोर्ड भी प्रॉपर तरीके से लगाए गए हैं। प्रवेश एवं निकास हेतु पृथक पृथक दरवाजे हैं, जिन पर प्रवेश एवं विकास के प्रतीक चिन्ह भी लगाए गए हैं। प्रवेश द्वार को गेट एवं रेड ग्रीन कारपेट से (लाल एवं हरी कारपेट से) सजाया गया है, ऊपर शामियाना लगाकर गुब्बारे इत्यादि से सजाया गया है।

मतदान स्थल पर पोलिंग बूथ की लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। साथ ही मतदान स्थल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी तथा ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी वीडियोग्राफी करवाई गई है। मतदान स्थल पर आने वाले मतदाताओं से बातचीत करके उनके अनुभवों को भी लिया जा रहा है। उनकी संक्षिप्त वीडियो भी बनाई जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड सौजन्या ने बूथ का भ्रमण किया और तीन पीढ़ी (दादी, मां, पोती) के साथ संवाद कर निर्वाचन आयोग की पहल सखी बूथ के बारे में फीडबैक प्राप्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *