मप्रः किसानों का कल्याण राज्य सरकार का प्रमुख ध्येयः शिवराज

0

– मुख्यमंत्री ने किसानों के खातों में ट्रांसफर किए फसल बीमा के 7618 करोड़ रुपये
भोपाल, 12 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों का कल्याण मेरा और मेरी सरकार का प्रमुख ध्येय है। आज प्रदेश के किसानों के खाते में फसल बीमा की 7600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान कर संतोष हुआ। मेरे किसान भाइयों-बहनों, मैं आपके हर संकट और चुनौती में साथ खड़ा हूं। पारंपरिक कृषि के अलावा हमें खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध उत्पादन, मछली व पशु पालन के माध्यम से किसान भाई-बहनों की आमदनी बढ़ाना है। आपके जीवन में परिवर्तन लाना ही मेरे जीवन का ध्येय है
मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को बैतूल में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्षति दावा राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से पीएम फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2020 व रबी 2020-21 सीजन के 49 लाख फसल क्षति दावों की 7618 करोड़ रुपये से अधिक राशि किसानों के खातों में अंतरित की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल क्षति दावा राशि वितरण कार्यक्रम का कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में दिल्ली से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी भी वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम में बैतूल जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह की 10 साल की सरकार ने किसानों को राहत और राहत कुल आठ करोड़ रुपये मिले थे। कमलनाथ की सरकार ने तो किसानों की कभी चिंता ही नहीं की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ओर से किसान सम्मान निधि के तहत अब तक मध्यप्रदेश के किसानों को 10,337 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री जी प्रतिवर्ष 6000 रुपये देते हैं, जिसमें हमारी सरकार 4000 रुपये जोड़ती है। बीते 22 महीनों में 1 लाख 73 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदेश के किसानों के खाते में हमने डालने का काम किया है
उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर खेत की प्यास बुझाने के लिए हम कटिबद्ध हैं, ताकि हमारे अन्नदाता के खेतों में फसलें लहलहाएं। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 66 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि हम व्यय करेंगे। कमलनाथ ने वादा किया था कि सरकार में आने पर वह प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन किसी भी किसान को लाभ नहीं मिला। अब कांग्रेस चुनावी राज्यों में भी ऐसे ही वादे करके गुमराह कर रही है। किसान भाइयों और कृषि से जुड़े युवाओं से मेरी अपील है कि प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ें, रासायनिक खादों का उपयोग कम से कम करें। अब तो ड्रोन की मदद से खेती आसान कर सकते हैं। आप नए तकनीकी संसाधनों से कृषि को बढ़ावा दें।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना की दो-दो लहरों के बावजूद हमने प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के कामों को रुकने नहीं दिया। वैक्सीनेशन के कारण हम सभी तीसरी लहर में बचे हैं। कोरोना अभी गया नहीं है, अत: स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करते रहिये। शहरों का ही नहीं गांव का भी मास्टर प्लान बनेगा, जिससे गांव में सभी आवश्यक संसाधनों की पूर्ति हो सके, ग्रामीणों का जीवन सहज सुविधाजनक बन सके। हम अपने गांव का साल में 1 दिन जन्मदिवस अवश्य मनाएं, जिसमें विकास का खाका को तैयार करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *