महर्षि दयानंद ने स्त्री व शूद्रों को भी दिलाया वेद पढ़ने का अधिकार: डॉ. मोक्षराज

0

जयपुर/अजमेर, 12 फ़रवरी (हि.स.)। भारत पर विगत ढाई हजार वर्षों में अनेक सांस्कृतिक हमले हुए। तब एक समय ऐसा भी आया, जब स्त्री और शूद्रों को वेद पढ़ने के अधिकार से वंचित किया गया। इस गलत परंपरा को रोकने के लिए पुनर्जागरण के पुरोधा व सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महर्षि दयानंद सरस्वती ने यजुर्वेद का प्रमाण देकर यह सिद्ध किया कि वेद समस्त मानव जाति के लिए हैं। उक्त विचार अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय राजदूतावास में प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक एवं भारतीय संस्कृति शिक्षक रहे डॉ. मोक्षराज ने महर्षि दयानंद सरस्वती निर्वाण स्मारक न्यास भिनाय की कोठी आगरा गेट में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति परिवार की ओर से महर्षि दयानंद सरस्वती के 198वें जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती एवं उनके द्वारा स्थापित आर्य समाज ने जहां नारी शिक्षा, दलितोद्धार, विधवा पुनर्विवाह, वेद व हिंदी प्रचार, शुद्धि आंदोलन तथा स्वतंत्रता के लिए क्रांतिकारियों को तैयार करने का काम किया वहीं बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, मृत्युभोज, पर्दा प्रथा, सती प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों को मिटाने में भी अग्रणी भूमिका निभाई।
सूर्य नमस्कार, हवन व वेदपाठ किया
पतंजलि परिवार ने महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्मदिन को सामूहिक सूर्य नमस्कार, यज्ञ व वेदपाठ करके मनाया । यज्ञ की ब्रह्मा रीना चौधरी ने ऋग्वेद के संगठन सूक्त का पाठ भी किया। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक नेमीचंद तंबोली ने किया तथा इस अवसर पर प्रमोद गौड, राहुल आर्य एवं विनोद विजयवर्गीय आदि उपस्थित रहे।
रीना चौधरी जिला यज्ञ प्रभारी मनोनीत
पतंजलि यज्ञ समिति के राज्य प्रभारी डॉ. मोक्षराज की अनुशंसा एवं महिला पतंजलि यज्ञ समिति राजस्थान की प्रदेश प्रभारी सुशीला कुर्मी के अनुमोदन से पतंजलि योग पीठ हरिद्वार द्वारा रीना चौधरी को जिला अजमेर की महिला पतंजलि यज्ञ प्रभारी मनोनीत किया है। रीना चौधरी हाथरस कन्या गुरुकुल में पढी तथा आर्ष कन्या गुरुकुल चोटीपुरा में शिक्षिका रही हैं, वे व्याकरण एवं वैदिक वाङ्मय की विशेषज्ञ हैं। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक नेमीचंद तंबोली, महिला पतंजलि योग समिति अजमेर की जिला प्रभारी परमजीत कौर दुआ, युवा भारत के जिला प्रभारी नीरज आर्य, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला सह संयोजक सुनील जोशी, जिला कोषाध्यक्ष विवेक चंडक तथा सोशल मीडिया के जिला प्रभारी कमलेश पुरोहित ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *