रिम्स में सिर्फ ढाई घंटे में ओपन हार्ट सर्जरी

0

रांची, 11 फरवरी (हि.स.)। राजधानी रांची स्थित रिम्स अस्पताल में सिर्फ ढाई घंटे के अंदर एक ओपन हार्ट सर्जरी हुई है। गढ़वा जिले के रहने वाले महेंद्र राम (26) की रिम्स में डॉ राकेश चौधरी के नेतृत्व में ओपन हार्ट सर्जरी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महेन्द्र राम पिछ्ले कई वर्षों से दिल की बीमारी से पीड़ित थे। वे गंभीर अवस्था में रिम्स लाए गए। जांच में ट्रॉपिकल एओसिंनोफीलीया सिंड्रोम नामक बीमारी का पता चला। जब ओपरेशन का वक्त आया तो उसे कोरोना हो गया। कोरोना ठीक होने के बाद सोमवार को उसकी ओपन हार्ट सर्जरी की गई। रिम्स के डॉ राकेश चौधरी ने बताया कि जांच में उसके माइट्रल वाल्व खराब होने का पता चला। हमने ऑपरेशन करके उसके खराब वाल्व को बदलकर सबसे उन्नत किस्म का कृत्रिम वाल्व लगाया गया। ऑपरेशन के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनको कुछ दिनों में छुट्टी दे दी जाएगी।
दूसरी ओर मरीज का कहना है कि रिम्स का शुक्रगुजार हूं और आजीवन उनका परिवार रिम्स का ऋणी रहेगा। यह रिम्स के इतिहास में सबसे कम समय में एवं सबसे तेजी से की गई ओपन हार्ट सर्जरी है, जिसमें सिर्फ ढाई घंटे का वक्त लगा। डॉ राकेश चौधरी कार्डियक सर्जन रिम्स के नेतृत्व में जूनियर रेजिडेन्ट सर्जन डॉ कृतिका श्रीवास्तव की मदद से किया गया। ऑपरेशन को सफल बनाने में डॉ मुकेश, डॉ नितेश, डॉ प्रतिभा और डॉ अति प्रिये सहित अन्य की अहम भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *