मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

0

– कासगंज में प्रधानमंत्री मोदी की रैली आज, कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी
– सीएम योगी सहित कई नेता रहेंगे मंच पर साथ
कासगंज, 11 फरवरी (हि.स.)। जिले में होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर तीन बजे कासगंज के पटियाली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से जन संवाद करेंगे। अपने मन की बात कहकर प्रधानमंत्री लोगों को भाजपा के लिए वोट करने को प्रेरित करेंगे।
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की रैली के लिए तैयारियां काफी दिनों से चल रही है। प्रशासन के साथ-साथ पार्टी के कई बड़े नेता यहां पिछले दिनों से डेरा डाले हुए हैं। ब्रज प्रांत के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी जिले के प्रभारी हर्षवर्धन आर्य एवं जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने रैली की सफलता के लिए बड़ी मशक्कत की है। शुक्रवार (आज) सुबह से ही रैली स्थल पर कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। जिले के आला अधिकारियों सहित मंडलायुक्त गौरव डीआईजी दीपक कुमार सहित प्रदेश स्तर के बड़े अधिकारी भी यहां पहुंच गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। मंच पर डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, सर्विलांस, एसओजी, सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। कई जिलों के वरिष्ठ अधिकारी भी सभा स्थल पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से लगाए गए हैं।
कई जिलों के कार्यकर्ताओं को देंगे संदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा पटियाली में रखी गई है। यहां से वह पड़ोसी जनपद एटा, बदायूं, फर्रुखाबाद सहित आसपास के जिलों में होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सरकारों की कार्य योजनाओं क्रियाकलापों एवं पार्टी की नीतियों की जानकारी देकर उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रोत्साहित करेंगे। आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सभा स्थल पर एकत्रित हो रहे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *