राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नोबोर्ड प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर टीम का जबरदस्त प्रदर्शन

0

औली, 10 फरवरी (हि.स.)। विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली में बुधवार देर सायं को तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग और स्नो बोर्ड चैम्पियनशिप का रंगारंग समापन हो गया। जम्मू कश्मीर टीम ने 8 स्वर्ण पदक जीत कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

समापन अवसर पर आयोजित प्रतिस्पर्धा के दौरान मौसम भी बाधा डालता रहा। बर्फबारी के बीच ही प्रतियोगिताओं को पूर्ण किया गया। हालांकि देर सायं को बर्फबारी थमने के बाद पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सका।

समापन समारोह में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि आईटीबीपी के आईजी एसबी शर्मा ने कहा कि औली की विश्व स्तरीय स्कीइंग स्लोप पर सेना सहित देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जहां जम्मू कश्मीर की टीम ओवर ऑल विजेता रही, वहीं पुरुष वर्ग में विवेक राणा व महिला वर्ग में सुहानी ठाकुर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।समापन समारोह के मौके पर स्कीइंग की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

राष्ट्रीय स्कीइंग एवं स्नो बोर्ड चैम्पियनशिप में जम्मू कश्मीर की टीम ने 8 स्वर्ण पदक,4 रजत व 6 कांस्य पदक जीते,हिमांचल प्रदेश की टीम ने 6 स्वर्ण पदक,11रजत व 7 कांस्य पदक झटके। इसी प्रकार सेना की टीम ने 4 स्वर्ण पदक,2 रजत पदक व 3 कांस्य पदक जीते,जबकि उत्तराखंड की टीम ने 3 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक व 01 कांस्य पदक जीता। समापन समारोह में स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।

समारोह में आईटीबीपी के उप महा निरीक्षक ब्रिगेडियर यशपाल सिंह, स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी रूप चंद सिंह नेगी, एसोसिएशन के उत्तराखंड सचिव प्रवीण शर्मा, पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के उप सेनानी नितेश शर्मा, व नानक चंद, जीएमवीएन के महाप्रबंधक”पर्यटन”अनिल गर्ब्याल,क्षेत्रीय प्रबंधक एसपीएस रावत, एस एस खत्री, प्रदीप रावत, सहायक अभियंता डी एस राणा, रोप वे प्रोजेक्ट के प्रबंधक संचालन इंजीनियर दिनेश भट्ट, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, चियर लिफ्ट प्रभारी राजेन्द्र डिमरी, जीएमवीएन औली के वरिष्ठ प्रबंधक नीरज उनियाल, निगम के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक कमल किशोर डिमरी, के अलावा ख्याति प्राप्त स्कीयर्स विजेंद्र चौहान व विवेक पंवार सहित अनेक लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *