राज्यहित के कार्य दृष्टि पत्र में शामिल : अजय भट्ट

0

रुद्रपुर,10 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि भाजपा ने अगले 5 सालों में जनता के मुद्दों को राज्य हित के लिए दृष्टि पत्र के माध्यम से जारी किया है। इसमें सुरक्षित देवभूमि का संदेश, पूर्व सैनिकों के कल्याण की बात, कृषि में सराहनीय कार्य करने और भाषा और संस्कृति को मजबूत किए जाने के साथ ही महिला सशक्तिकरण स्वास्थ्य की परिकल्पना को साकार करना और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का विजन इस दृष्टि पत्र में शामिल किया गया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री भट्ट ने कहा कि राज्य में बेहतर शिक्षा व्यवस्था और रोजगार के लिए उद्योग और अर्थव्यवस्था निर्धनों के कल्याण कानून की व्यवस्था को लेकर दृष्टि पत्र में विस्तार से जनहित और लोक कल्याण का नया रास्ता तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने असंगठित मजदूरों और गरीबों के लिए ₹6000 की पेंशन और ₹500000 का बीमा प्रदान करने का वादा किया है। साथ ही बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए राज्य में 10 पहाड़ी जिलों में बेहतर और तेज कनेक्टिविटी को रोपवे परिवहन नेटवर्क के निर्माण और पर्वतमाला परियोजना शुरू करने का वादा भी किया गया है।
इसके अलावा भाजपा के दृष्टि पत्र में राज्य के गरीबों को 1 वर्ष में 3 निशुल्क एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराए जाने का वादा भी किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तर्ज पर सीएम किसान प्रोत्साहन निधि शुरू करेगी और ₹2000 प्रोत्साहित राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी जो कि किसान सम्मान निधि ₹6000 से अतिरिक्त होगी। भट्ट ने बताया कि जनता से भाजपा ने मिशन मोड पर राज्य के प्रत्येक जिले में अवैध कब्जे और भोजन सांख्यिकी परिवर्तन के विषय में समाधान के लिए समिति का गठन करने का वादा किया है। उन्होंने बताया कि भाजपा का दृष्टि पत्र उत्तराखंड के समग्र विकास और अंतिम व्यक्ति के सुविधाओं को संकल्पित करने वाला है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *