पूर्व मंत्री रूश्दी मियां ने छोड़ी सपा,बसपा से लड़ सकते हैं चुनाव

0

लखनऊ, 8 फरवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री एवं अयोध्या की रूदौली विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक रहे अब्बास अली जैदी उर्फ रूश्दी मियां ने समाजवादी पार्टी छोड़ दी है। वह बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं। वैसे, बसपा पहले ही चौधरी शहरयार को रूदौली से अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
रूश्दी मियां ने 06 फरवरी को मां कामाख्या भवानी मंदिर में मत्था टेकने के बाद प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। रूश्दी मियां के मंदिर दर्शन से नाराज मंदिर के पुजारियों,संघ और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंदिर को गंगा जल छिड़क कर शुद्ध किया था।
रूश्दी मियां रूदौली विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2012 और वर्ष 2017 लगातार दो बार सपा के टिकट पर चुनाव हार चुके हैं। इसके पहले वह रूदौली से ही लगातार दो बार विधायक रह चुके हैं। इस बार रूश्दी मियां भी सपा से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। अंतिम समय में समाजवादी पार्टी ने रूदौली से रूश्दी मियां का टिकट काटकर पूर्व मंत्री आनन्द सेन को प्रत्याशी बनाया है। आनन्द सेन यादव पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के पुत्र हैं। आनन्द सेन बसपा सरकार में मंत्री भी रहे हैं। वह मिल्कीपुर और बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं। वे अयोध्या से वर्ष 2019 में लोकसभा का और जिला पंचायत अध्यक्ष का भी चुनाव लड़ चुके हैं। फिलहाल, रूदौली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक रामचन्द्र यादव लगातार दो बार से विधायक हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *