जिला पंचायत सदस्य के मनाने पर भी नहीं माने ग्रामीण, चुनाव बहिष्कार पर अडिग
गोपेश्वर, 07 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले कर्णप्रयाग विकास खंड के ग्राम पंचायत गनोली, थांगवाड, और डोंठला के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। ग्रामीणों का कहना है कि 2006 से स्वीकृति मिलने के बावजूद भी वर्तमान तक ग्राम पंचायतों के आठ गांवों में तक सड़क नहीं पहुंची पायी है।
जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने बताया कि वे अपने क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर जब ग्राम पंचायत गनोली पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें अपनी आप बीती सुनाई और चुनाव बहिष्कार करने की बात कही। उन्होंने भी ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी भी नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है परंतु चुनावों में मतदान करना भी आवश्यक है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि ग्रामीणों को मनाने के लिए प्रशासन की ओर से टीम को भेजा जाए ताकि ग्रामीण अपने मत का प्रयोग कर सके और विधान सभा चुनाव में अपनी भागीदारी निभा सकें।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान बांटोली दिनेश रावत, मनोज रावत, दर्शन कठैत, यशबीर कठैत, सुरेंद्र कठैत, रघुनाथ पुंडीर, लज्जो देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे।