प्रदेश सह प्रभारी लाकेट ने भाजपा के पक्ष में की मतदान की अपील

0

रुद्रपुर,07 फरवरी (हि.स.)। ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र की गोल मडै़या बस्ती में भाजपा उम्मीदवार शिव अरोरा के चुनाव कार्यालय का बंगाल की सांसद और प्रदेश सह प्रभारी लाकेट चटर्जी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। सांसद ने भाजपा उम्मीदवार शिव अरोरा के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। उन्होंने बंगाली समाज और मातृशक्ति का अपमान करने वालों को सबक सिखाने का आह्वान किया।
सांसद चटर्जी ने कहा कि ठुकराल समर्थक लगातार माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुंदरपुर में हुई घटना से बंगाली समाज में भारी रोष है। सुंदरपुर में हुई घटना का जवाब बंगाली समाज 14 फरवरी को देगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो विकास कार्य डबल इंजन की सरकार में हुए, वे किसी से छिपा नहीं हैं।
पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना के कारण आर्थिक दिक्कतों से घिरे लोगों के लिए प्रोत्साहन पैकेज दिया। सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की। उपनल से भर्ती कर्मचारियों, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं, त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया। कर्मचारियों के लिए उपचार प्रक्रिया में सुधार किए। उन्होंने कहा कि देवस्थानम एक्ट खत्म करने का ऐलान जैसे बड़े फैसले लिए। नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड को कई बड़ी सौगात दीं। स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचे को मजबूत करने का काम किया। आयुष्मान योजना लागू की। उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर दिए। रुद्रपुर में मेडिकल कालेज के लिए करोड़ों रुपये दिए। किच्छा में सेटेलाइट एम्स की स्वीकृति दी।
उन्होंने कहा कि पंतनगर में हवाई अड्डे का विस्तार, रामपुर काठगोदाम फोरलेन रोड का निर्माण, विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण जैसे आल वेदर रोड, एम्स, नेशनल हाई वेज, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग निर्माण यह डबल इंजन की सरकार की उपलब्धि है।
इस दौरान तरुण दत्ता, प्रेमलता सिंह, धीरेश गुप्ता, किरन राठौर, बिधान रॉय, शिव कुमार गंगबार,भूपराम लोधी,ममता राठौर, विजय डे, गीता गुप्ता,आनंद गुप्ता,पूजा गुप्ता, पूनम, छत्रपाल राठौर, कृष्णपाल गंगबार, गणपति सैनी,चोखे गंगबार, सत्यपाल गंगवार आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *