ईसीआई की पूरी टीम सात फरवरी को मणिपुर का करेगी दौरा
इंफाल, 05 फरवरी (हि.स.)। चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के नेतृत्व में भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की पूरी टीम आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए 7 फरवरी को मणिपुर के दौरे पर आएगी। मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) राजेश अग्रवाल ने आज यह जानकारी दी।
सीईओ राजेश अग्रवाल ने कहा कि टीम प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेगी। चुनाव आयोग की टीम राज्य के मुख्य सचिव, राज्य पुलिस प्रमुख (डीजीपी), राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी, असम राइफल्स के महानिदेशक, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों, जिला चुनाव अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक और प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक करेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने बताया कि 27 फरवरी को पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना एक फरवरी को और दूसरे चरण के लिए चार फरवरी को जारी की गई थी।