बर्फबारी से नैनीताल की आठ सड़कें तीसरे दिन भी बंद

0

-नगर की सड़कों पर 12 जेसीबी लगातार बर्फ हटाने के कार्य में जुटीं
नैनीताल, 05 फ़रवरी (हि.स.)। जिला और मंडल मुख्यालय नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में 3 व 4 फरवरी को हुई भारी बर्फबारी से नैनीताल के आंतरिक मार्गों सहित 8 सड़कें तीसरे दिन भी वाहनों के आवागमन के लिए बंद हैं।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार शनिवार शाम चार बजे तक जनपद की भवाली-नैनीताल-किलबरी पंगोट, खुटानी-धानाचूली-पहाड़पानी, ओखलकांडा, रामगढ़ नथुवाखान व भवाली-रामगढ़-मुक्तेश्वर राज्य मार्ग तथा नैनीताल-कालाढुंगी प्रमुख जिला मार्ग के साथ ही मुक्तेश्वर क्षेत्र की अनेक एवं नैनीताल नगर की अयारपाटा व बिड़ला क्षेत्र के अनेक आंतरिक मार्ग बंद हैं। इनके अलावा भी अन्य मार्गों पर वाहन बर्फ में फिसलने के भय से रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हैं।
जिला मुख्यालय सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और पेयजल की आपूर्ति भी बाधित है। एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि नगर में कालाढुंगी रोड, भवाली रोड व धर्मशाला के पास दो-दो तथा उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, मोहन-को चौराहा, फांसी गधेरा व हाईकोर्ट रोड पर एक-एक मिलाकर कुल 12 जेसीबी बर्फ हटाने के कार्य में लगाई गई हैं। नगर में विद्युत व पेयजल आपूर्ति कुछ क्षेत्रों में बहाल हो गई है, जबकि कई क्षेत्रों में अभी भी पूरी तरह से सुचारु नहीं हो पाई है।
नैनीताल जू में वन्य जीव लेते दिखे बर्फ में खेलने का मजा-
नगर में बर्फबारी जहां नगर वासियों के लिए आफत लेकर आई है। शनिवार को अच्छी धूप निकलने के बावजूद तीसरे दिन भी लोगों को घरों से बाहर निकलने में फिसलन की वजह से परेशानी हो रही है, फिर भी नगर में सैलानी आवागमन की समस्याओं के बावजूद बर्फ का आनंद लेते देखे जा रहे हैं। इसी तरह नगर स्थित उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान यानी नैनीताल चिड़ियाघर में ऊंचाई के क्षेत्रों में रहने वाले हिमालयन भालू, घुरल, कांकड़, बारहसिंगा व रेड पांडा आदि वन्य जीव बर्फ का आनंद लेते देखे गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *