गरीबों को न्याय व हक दिलाना मेरी प्राथमिकता : मेनका गांधी

0

-सहकारी चीनी मिल के जीर्णोद्वार व क्षमता वृद्धि से गन्ना किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात
सुलतानपुर,05 फरवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने विभिन्न चौपालों में जनता से रूबरू होते हुए कहा कि गरीब व किसानों को न्याय व हक दिलाना मेरी प्राथमिकता व जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि मैंने आपके द्वारा मांगे गए ज्यादातर बड़े काम करा दिए हैं।
चार दिवसीय दौरे के तीसरे दिन इसौली विधानसभा अंतर्गत एक दर्जन से अधिक गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का शनिवार को निपटारा किया। श्रीमती गांधी ने इसौली में विभिन्न चौपालों में जनता से संवाद करते हुए कहा कि पहले इसौली में एक डर का माहौल था। लोग अपनी मर्जी से अपना वोट तक नहीं दे पाते थे।गरीबों का राशन चोरी हो जाता था।मैंने धनपतगंज व बंधुआकलां में थाना खुलवा कर इसौली में डर का माहौल खत्म किया है।आज लोग अपनी मर्जी के हिसाब से जी रहे हैं और खुश हैं।
उन्होंने बताया लोगों ने मुझसे लखनऊ के लिए एक ट्रेन चलाने की मांग रखी । मैंने उसको भी चलवा दिया जिससे लोग आज 2 घंटे में लखनऊ पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांसद से बढ़कर मैं एक मां के रूप में आपकी सेवा करने आती हूं।मैं महीने में दो बार और 6 दिन के लिए आती हूं।जब मैं यहां रहती हूं तो मेरी दिनचर्या सवेरे 7:00 बजे से संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान से शुरू होती है।मैं प्रतिदिन 200- 300 लोगों की शिकायतों का निपटारा करती हूं।
उन्होंने बताया जिले के गन्ना किसानों ने मुझसे सहकारी चीनी मिल के जीर्णोद्धार कराने की मांग की थी। मैंने मुख्यमंत्री से सहकारी चीनी मिल के जीर्णोद्धार कराने की मांग रखी।मुख्यमंत्री ने 600 करोड़ रुपए की अधिक लागत से चीनी मिल का जीर्णोद्धार व क्षमता वृद्धि कर आधुनिक बनाने का एलान किया।सुल्तानपुर की सहकारी चीनी मिल के जीर्णोद्धार होने से गन्ना किसानों के दिन बहुर जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इसौली विधानसभा में सतहरी झील एक बड़ी समस्या के रूप में थी।इस झील के कारण किसानों की हजारों बीघा जमीन जलमग्न हो जाती थी और वह खेती नहीं कर पाते थे। मैंने शासन स्तर पर प्रस्ताव रखकर समस्या का निदान कराया।आज 9 करोड़ की लागत से सतहरी झील पर सफाई व 5 पुल बनाने का काम तेजी से चल रहा है।इसके कारण किसानों की हजारों बीघा जमीन खेती योग्य हो जाएगी।
श्रीमती गांधी ने बल्दीराय ब्लाॅक के गोविंदपुर, देवरा, बीही निदूरा ,बघौना, बरनपुर, नरसड़ा, जगदीशपुर एवं कुड़वार ब्लाॅक के पूरे तिलक, कुड़वार बाजार एवं ग्राम सरैया सोहगौली आदि में आयोजित चौपालों में शामिल हुई।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी रविवार को सुल्तानपुर विधानसभा के आधा दर्जन से अधिक गांव में जन चौपाल लगाकर 3:00 बजे कूरेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए वाया लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते 14 अशोका रोड नई दिल्ली को प्रस्थान करेंगी।आज सांसद के कार्यक्रम में प्रतिनिधि रणजीत कुमार,विजय सिंह रघुवंशी, भाजपा नेता विकास शुक्ला, उत्तम सिंह,श्याम बहादुर पांडे,काली सहाय पाठक,अरुण द्विवेदी, प्रदीप यादव,राजधर शुक्ला,बलवंत सिंह, दिलीप सिंह,प्रशांत द्विवेदी,अवधेश दुबे, सुनील सिंह,सरवन सरोज हजारी लाल साहू,नरेंद्र कुमार अग्रहरी,राम नारायण मिश्रा,रोहित अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *