डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय में वसंत पर्व मनाया गया

0

हरदोई,05 फरवरी(हि.स.) सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान, अल्लीपुर,हरदोई में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस को संस्थान द्वारा संचालित डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, अल्लीपुर, हरदोई के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ वेदाचार्य पंडित राम शंकर मिश्र द्वारा मां सरस्वती के पूजन तथा हवन से किया गया ।प्रांगण में 9 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें वेद मंत्रों के से विद्या की देवी मां सरस्वती को प्रसन्न करने हेतु यज्ञाहुति दी गयी।

इस अवसर पर संस्थान द्वारा संचालित बाबूराम त्रिवेदी सरस्वती शिशु मंदिर में नवीन 51 बच्चों का पाटी पूजन-विद्यारंभ कार्यक्रम सम्पन्न किया गया , जिसमें प्रधानाचार्य सुश्री आकांक्षा शुक्ला ने तथा पंडित श्री राम शंकर मिश्र ने ऊं शब्द लिखवा कर शुभारंभ कराया । इस अवसर पर संस्थान परिवार के वरिष्ठ सदस्य कमल प्रकाश त्रिवेदी ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती इतनी त्रिवेदी के साथ अपने जुड़वा बच्चियों नित्या और नमामि का भी विद्यारंभ संस्कार संपन्न कराया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. शीर्षेन्दु शील “विपिन” ने कहा कि इस समय बसंत ऋतु में जिस प्रकार वृक्ष अपने प्रकार पुराने पुरातन जीर्ण-शीर्ण पत्तों को छोड़कर नवीन कोपल धारण करता है उसी प्रकार हमें भी अपने जीवन में माता बागेश्वरी की अनुकंपा से पुरातन विचारों को त्याग कर नित्य नवीन उर्जित होकर होकर आगे बढ़ने का संकल्प लेकर कार्य करना चाहिए।

प्रकृति में चारों ओर इस समय नवीनता दिखाई देती है, चाहे सरसों के खिलते हुए फूल हों या गेहूं में आती हुई बालियां , आम के पेड़ों पर आता बौर, सबके मन को प्रसन्न किए करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं । हम सबका कर्तव्य है कि शिक्षा के इस मंदिर से जाते समय संकल्प लें कि हम भी समाज में इस प्रकृति से प्रेरणा लेते हुए माता के आशीर्वाद से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम का संचालन बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि द्विवेदी ने किया ।

इस अवसर पर संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम के प्रबंधक सुश्री पारूल गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। बसंत पंचमी पर्व में संस्थान परिवार के मेघा ,.सुमन, अवंतिका,बबीता, सुनीता, किरण, जपनीत,मोनी, अमित, आनंद, डॉ. शशिकांत तथा 120 वृद्धाश्रम संवासियों के साथ समस्त संस्थान परिवार के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता की। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *