खेल मंत्रालय ने 14 सदस्यीय कुश्ती दल के विशेष तैयारी शिविर को दी मंजूरी

0

नई दिल्ली, 5 फ़रवरी (हि.स.)। युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों की तैयारी के लिए रवि दहिया और दीपक पुनिया सहित 14 सदस्यीय कुश्ती दल को 5 से 23 फरवरी तक बुल्गारिया के टेटेवेन में विशेष शिविर के लिए मंजूरी दे दी है। 14 सदस्यीय टीम में चार फ्रीस्टाइल खिलाड़ी, चार ग्रीको रोमन पहलवान, चार साथी खिलाड़ी और दो कोच शामिल हैं।
बुल्गारिया से वापसी पर, सभी राष्ट्रीय शिविर में शामिल होंगे, जो सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में निर्धारित किया जा रहा है। वहीं, लखनऊ के साई सेंटर में राष्ट्रीय शिविर में 48 महिला पहलवान मौजूद रहेंगी। भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा 7 फरवरी से 31 मार्च तक आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय शिविरों का भी पूरा वित्त पोषण युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “हम एशियाई चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों से पहले पहलवानों के शिविर और विशेष प्रशिक्षण के लिए साई से शीघ्र अनुमोदन की सराहना करते हैं। मंत्रालय और साई के इस तरह के समर्थन के साथ, हमारे एथलीट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परिणाम देना जारी रख सकते हैं। हमने अच्छी बेंच स्ट्रेंथ सुनिश्चित करने के लिए अपने टैलेंट पूल का विस्तार किया है।”
बता दें कि सोनीपत के शिविरमें कुल 14 कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ पहलवानों की मदद करेंगे जबकि लखनऊ में महिला कैंप में 10 कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ होंगे।
बुल्गारिया में विशेष शिविर के लिए भारतीय दल इस प्रकार है-:
रवि दहिया, दीपक पुनिया, गौरव बलियान और संदीप सिंह (फ्रीस्टाइल), सुनील कुमार, साजन भनवाल, रवि मलिक और आशु (ग्रीको-रोमन); अरुण, अरुण कुमार, मोनू दहिया और हरदीप (साझेदार)।
कोच: बलवंत सिंह चिकारा और एसबी प्रसाद।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *