कोरबा : देशी मदिरा परिवहन करते आरोपित गिरफ्तार, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा

0

कोरबा, 3 फरवरी (हि. स.)। मानिकपुर पुलिस की अपराधों पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में मानिकपुर पुलिस ने 34 पाव (6.120 लीटर) देशी मदिरा परिवहन करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपित दिनेश पटेल पिता गनपती पटेल उम्र 24 वर्ष सा.- भिलाई खुर्द क्रमांक-1 रेलवे फाटक के पास थाना उरगा जिला-कोरबा (छग) है।
मानिकपुर पुलिस को पैट्रोलिंग के दौरान बुधवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दादरखुर्द स्थित देशी शराब दुकान से अधिक मात्रा में शराब लेकर प्लेटिना मोटरसाइकिल से अपने गांव भिलाई खुर्द की ओर जा रहा है। मानिकपुर पुलिस पैट्रोलिंग टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्लेटिना मोटरसाइकिल कमांक सीजी-12 ए.आर.-6927 के चालक को रोककर नाम पूछने पर अपना नाम दिनेश पटेल बताया, जिसके वाहन की तलाशी लेने पर एक नीले सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में कुल 34 नग सीलबंद शीशी में भरी देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक 180 एमएल वाली कुल 6.120 लीटर कीमती दो हजार 720 रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रमांक सीजी-12 ए0आर0-6927 को मौके से जब्त कर किया गया। जिससे आरोपित दिनेश पटेल पिता गनपती पटेल उम्र-24 वर्ष सा.- भिलाई खुर्द क्रमांक-1 रेलवे फाटक के पास थाना उरगा जिला-कोरबा का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *