भारत-विंडीज श्रृंखला : मयंक अग्रवाल भारतीय एकदिनी टीम में शामिल

0

नई दिल्ली, 3 फ़रवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने भारतीय दल के सात सदस्यों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद, जिसमें टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी (सीनियर पुरुष)भी शामिल हैं, मयंक अग्रवाल को भारतीय एकदिवसीय टीम में शामिल किया है।
बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘सदस्यों को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पेटीएम तीन मैचों की एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला के लिए 31 जनवरी 2022 को अहमदाबाद में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था। प्रत्येक सदस्य को अहमदाबाद की यात्रा शुरू करने से पहले घर पर आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरने के लिए भी कहा गया था और यात्रा नकारात्मक परीक्षण के बाद ही की गई थी।’
बता दें कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (स्टैंडबाय खिलाड़ी), श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, फील्डिंग कोच टी. दिलीप, सुरक्षा संपर्क अधिकारी बी. लोकेश और स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार के आरटी-पीसीआर टेस्ट सकारात्मक आए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम संक्रमित खिलाड़ियों और स्टॉफ पर नजर रखे हुए है। सभी पूरी तरह से ठीक होने तक अलग-थलग रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *