झारखंड सरकार आपकी समस्या के समाधान के लिए बनी है :- हेमंत सोरेन

0

दुमका 01फरवरी । झारखंड की यह सरकार आपकी सरकार है। आम जनता की समस्याओं का निराकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है ।लोगों को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दुमका स्थित आवास में मंगलवार को मुलाकात करने आए लोगों से कहा। इस मौके पर लोगों ने अपनी समस्याओं तथा परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया । मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का त्वरित और उपयुक्त समाधान किया जाएगा। वहीं, आम जनता ने सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में झारखंड में विकास की गति और तेज होगी और लोगों को पूरा सम्मान, हक और अधिकार मिलेगा। इस अवसर पर विधायक स्टीफन मरांडी और बसंत सोरेन भी मौजूद थे।

सीमा सिन्हा, ब्यूरो प्रमुख


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *