योगी सरकार में पॉच साल में नहीं हुआ कोई दंगा:नीलकंठ तिवारी

0

-शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में प्रभावशाली लोगों के पास जायेंगे भाजपाई
-प्रत्येक पन्ना प्रमुख की पेज समिति के 60 सदस्यों से पांच बार मुलाकात जरूरी
वाराणसी,1 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के संदर्भ में मंगलवार को शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की एक खास बैठक नीचीबाग स्थित भाजपा कार्यालय में हुई। बैठक में विशेष रुप से आई भाजपा बिहार प्रदेश की उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य निवेदिता सिंह ने कहा कि सभी वार्ड प्रभारी, वार्ड अध्यक्ष,पार्षद तथा पार्षद प्रत्याशी को बूथ स्तर तक जाकर समाज में प्रभाव रखने वाले लोगों से मिलना चाहिए।
निवेदिता सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अधिवक्ता, चिकित्सक, समाजसेवी, एनजीओ संचालक, स्वयं सहायता समूह के संचालक, मठ मंदिर के पुजारी, महंत- पुरोहित, धार्मिक संगठनों के प्रमुख, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व प्रभाव रखने वाले व्यापारी , कोचिंग संस्थान के संचालक, विद्यालय प्रबंधक, अध्यापक, प्राचार्य, दुर्गापूजा समिति, रामलीला समिति, खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न समाज के मुखिया से सम्पर्क करना है।
उन्होंने बताया कि साथ ही साथ प्रत्येक पन्ना प्रमुख को अपने पेज समिति के 60 सदस्यों से मतदान के पूर्व तक कम से कम पांच बार अवश्य भेंट करना होगा। भेंट के दौरान प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं की चर्चा भी उनसे करनी होगी। बैठक में उपस्थित शहर दक्षिणी विधायक व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पांच साल की सरकार में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हर जनपद में एक बाहुबली मिलता था, हर जनपद में एक मिनी सीएम मिलता था तथा हर जनपद में एक दंगा होता था। मगर भाजपा के कार्यकाल में हर जनपद को एक उत्पाद मिला है, हर जनपद को एक बड़ी इंडस्ट्री मिली है, एक मेडिकल कॉलेज मिला है तथा हर जनपद को अपनी पहचान को लौटाने का काम हुआ है। बैठक की अध्यक्षता महानगर उपाध्यक्ष आत्मा विशेश्वर ने और संचालन वरिष्ठ पदाधिकारी काशीनाथ अकेला तथा धन्यवाद ज्ञापन महानगर उपाध्यक्ष साधना वेदांती ने किया। इस दौरान नगर निगम में उपसभापति नरसिंह दास, प्रभारी मतदाता (की वोटर्स) विजय चौधरी, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, नलिन नयन मिश्र, संदीप चौरसिया, गोपाल जी गुप्ता, पार्षद सुरेश चौरसिया,प्रदीप कसेरा आदि भी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *