केन्द्र सरकार ने हर वर्ग का हितैषी बजट पेश किया: कैप्टन भूपेन्द्र

0

-बजट में कृषि, रक्षा व उद्योग पर विशेष ध्यान, युवाओं को दी जाएगी नौकरियां
हिसार, 01 फरवरी (हि.स.)। भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट का स्वागत करते हुए इसे हर वर्ग का हितैषी बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में देश की जीडीपी बढ़ाने के उपायों के साथ-साथ कृषि, रक्षा व उद्योग को प्राथमिकता दी गई है। वहीं बेरोजगारों के लिए 60 लाख नौकरियों का ऐलान किया गया है।
बजट का स्वागत करते हुए कैप्टन भूपेन्द्र ने मंगलवार को कहा कि युवाओं के हित में केन्द्र सरकार ने युवा वर्ग के लिए 60 लाख नौकरियों का ऐलान किया है। इससे साबित होता है कि केन्द्र सरकार युवा वर्ग की हितैषी है। इसके अलावा केन्द्रीय बजट में कृषि, रक्षा व उद्योग क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है, जिससे किसान वर्ग को फायदा होगा और औद्योगिक क्रांति में भी देश अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट ने यह साफ कर दिया है कि सरकार देश में तैयार होने वाले अत्याधुनिक और घरेलू उपकरणों को अधिक तवज्जो देगी। सेना के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया में स्वदेशी भागीदारी को महत्व दिया गया है। भविष्य में देश का रक्षा क्षेत्र घरेलू बाजार में तैयार होने वाले उपकरणों से लैस होगा। इससे न सिर्फ घरेलू बाजार को तरक्की मिलेगी बल्कि रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे।
कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि देश की मौजूदा हालत को देखते हुए खासकर कोरोना महामारी के बाद दुनियाभर में आई मंदी को देखते हुए रक्षा बजट पर सरकार ने खास ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि बजट में आत्मनिर्भर भारत के साथ आत्मनिर्भर सेना के कांस्पेट पर जोर दिया गया है। रक्षा बजट में खास बात यह है कि रक्षा उपकरणों के क्षेत्र में आयात पर निर्भरता को कम करने पर जोर दिया गया है। इसके साथ रक्षा उपकरणों के लिए घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर है। यह पिछले वित्त वर्ष से 58 फीसद अधिक है। इस बजट की एक अन्य खास बात यह है कि सरकार ने रक्षा क्षेत्र को मेक इन इंडिया और मेक फार द वल्र्ड पर भी जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में 5जी नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान किया गया है, जिससे देश के विकास में तेजी आएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *