राज्य सरकार पारदर्शी व जवाबदेह प्रशासन मुहैया कराने को प्रतिबद्ध : रणबीर गंगवा

0

सुशासन दिवस समारोह में डिप्टी स्पीकर ने रखे विचार

हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि राज्य सरकार जनता को पारदर्शी व जवाबदेह प्रशासन मुहैया कराने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और सुशासन दिवस को मनाने के पीछे मकसद भी यही हैं। ऐसे में सुशासन दिवस पर सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे नागरिकों को विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ पूरी ईमानदारी और समयबद्घ ढंग से मुहैया करवाएंगे।

रणबीर गंगवा शनिवार को भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर लघु सचिवालय में आयोजित सुशासन दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि विधि, समानता एवं समावेशन, भागीदारी, अनुक्रियता, प्रभावशीलता एवं दक्षता, पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और बहुमत सुशासन के आठ अंग हैं। इन सभी 8 अंगों के साथ राज्य सरकार अंत्योदय, महिला सशक्तिकरण, लिंग समानता, कार्यों और भावों में पारदर्शिता की भावना के कार्य कर रही हैं।

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि हमारी सरकार ने ग्रुप सी और डी की नौकरियों में साक्षात्कार खत्म कर भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है। इसी प्रकार पेंशन, सब्सिडी और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थियों के खाते में जाने से भ्रष्टाचार कम हुआ है। प्रदेश के सभी विभागों मेें ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया अपनाकर कर्मचारियों की तबादला प्रक्रिया को भी पारदर्शी बनाया गया है। ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस प्रदान करने की दिशा में नये पोर्टल, वैबसाइट और एप्प शुरू किये गये। राज्य सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन एवं डिजीटल साधनों के माध्यम से सरकारी सेवाओं की प्रदायगी के लिए ‘नागरिक संसाधन सूचना विभाग’ गठित किया गया है। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, सीटीएम विजया मलिक, जिला सचिव देवेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, नरेश नैन, हेमंत शर्मा, अनिल केरो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *