यमुनानगर: सुविधाओं को लेकर रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति में मांग उठाई

0

यमुनानगर,25 दिसम्बर (हि.स.)। अंबाला मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में शनिवार को मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिस में यमुनानगर से मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य राज चावला और हरप्रीत सिंह ने भाग लिया।

बैठक में रेल उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और राज चावला ने यमुनानगर-जगाधरी रेल्वे स्टेशन और रेल सेवाओं की बेहतरी के लिए कुछ बिंदुओं के ओर ध्यान केंद्रित करवा कर अंबाला रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। राज चावला ने बताया कि यमुनानगर एक औद्योगिक शहर है और यहाँ पर आने-जाने के लिए ट्रेनों की संख्या कम है जिसके कारण रेल के माध्यम से औद्योगिक वृद्धि कम हो रही है। उन्होंने कहा कि यमुनानगर में रुकने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 1 बहुत छोटा है और यात्री इस वजह से आराम से ट्रेन में सवार नहीं हो सकते। इसमें विस्तार का प्रावधान हैं, और इस प्लाट्फ़ोर्म को लम्बा किया जाए और इसके शेड को भी बड़ा किया जाए।

उन्होंने कहा कि स्टेशन का टिकट आरक्षण कार्यालय और बेहतर बनाने की ज़रूरत है जिसमें आधुनिक और उचित बैठने/प्रकाश/एयर कंडीशनिंग प्रदान करने की आवश्यकता है। स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाए। शताब्दी ट्रेन को यहाँ रोका जाए जिससे यमुनानगर के लोगों को आवाजाही में आसानी हो जाएगी। बुजुर्ग और विकलांग रेल उपभोगताओं की सहूलियत के लिए स्टेशन पर एस्केलेटर या रैंप बनाया जाना चाहिए। उन्होंने यमुनानगर रादौर रोड का अहम मुद्दा बैठक में रखा। इस मुद्दे पर तुरंत कार्यवाही करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक ने तुरंत उस जगह की चारदीवारी करने का आदेश दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *