बरौनी और तेघड़ा क्रिकेट क्लब की टीम बनी विजेता

0

बेगूसराय, 25 दिसंबर (हि.स.)। बेगूसराय में स्व. अखिलेश्वर कुमार, डॉ. आनंद नारायण शर्मा एवं विमल चंद्र कुमार की स्मृति में चल रहे सीनियर डिवीजन रूबन कप जिला क्रिकेट लीग के छठे दिन का मुकाबला आरकेसी मैदान बरौनी में बरौनी क्रिकेट क्लब बनाम मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में 33 वें ओवर में 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से दुर्गेश ने शानदार 67 रनों की पारी खेली, वहीं ओपनिंग करने आए सन्नी ने 37 रनों की पारी खेली। मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए गुड्डू ने तीन और अमन ने दो विकेट झटके।

दूसरी पाली में बल्लेबाजी करने उतरी मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की टीम 37 ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मटिहानी नगर की ओर से सर्वाधिक 79 रन गुड्डू ने बनाए तथा गोलू ने 27 रनों का योगदान दिया। बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए निधि ने तीन और भरत ने दो विकेट झटके। इस तरह से बरौनी क्रिकेट क्लब ने मटिहानी नगर को 31 रनों से हराया। शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए दुर्गेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि, बेगूसराय रूबन कप जिला क्रिकेट लीग का दूसरा मुकाबला फर्टिलाइजर मैदान में तेघड़ा क्रिकेट क्लब बनाम विष्णुपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें तेघड़ा क्रिकेट क्लब ने विष्णुपुर क्रिकेट क्लब को 25 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तेघड़ा क्रिकेट क्लब की टीम 30 ओवर में 161 बनाया। तेघड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक 54 रन अनुराग तथा लालू ने 22 रन बनाए।

विष्णुपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मानव ने तीन और हर्ष ने दो विकेट झटके। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी विष्णुपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई। विष्णुपुर क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक 55 रन आदित्य और आयुष ने 25 रन बनाए। तेघड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से अनुराग ने दो और समीर ने एक विकेट झटके। शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए अनुराग को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। निर्णायक की भूमिका में दीपक कुमार एवं नितीश कुमार तथा स्कोरर राम कुमार एवं सानू कुमार थे। लीग के सफल संचालन को लेकर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, मीडिया प्रभारी विवेक कुमार, रणवीर कुमार, निराला कुमार, मो. इमरान, राजीव कुमार, शोभित कुमार एवं प्रेम रंजन पाठक आदि लगातार लगे हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *