अयोध्या मार्ग दुर्घटना में तीन छात्राओं की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने की मुआवजे की घोषणा

0

लखनऊ, 24 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई। दुर्घटना में छात्राओं की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है और मुआवजे की घोषणा की है।

यह दुर्घटना अयोध्या के कैंट थाना इलाके के सहादतगंज में लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर हुआ है। रोजाना की तरह शहर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज की चार छात्राएं साइकिल से स्कूल जा रही थीं। इस दौरान एक बेकाबू ट्रक जो डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया और उसकी चपेट में आकर साइकिल सवार तीन छात्राओं की मौत हो गई है। जबकि एक छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है।घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। घटना से राज्यमार्ग पर वाहनों का भीषण जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान शुरु कर दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैंट क्षेत्र में हुई मार्ग दुर्घटना में गहरा दुख जताया है। मृतकों के परिजनों को तत्काल दो-दो लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर रहकर पीड़ितों की हर संभव सहायता करने के भी निर्देश दिए हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *