यादों के झरोखे से : धोनी ने 17 साल पहले आज ही के दिन किया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण

0

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धानी के लिए आज का दिन काफी यादगार है। 17 साल पहले आज ही के दिन 23 दिसंबर 2004 को धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

धोनी ने चटगांव एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पदार्पण किया लेकिन वह अपने पहले मैच में बिना कोई रन बनाए, रन आउट हो गए।

हालांकि, धोनी आधुनिक समय के सीमित ओवरों के क्रिकेट में सबसे महान फिनिशर बन गए। उन्होंने भारत को टी-20 विश्व कप 2007, एकदिनी विश्व कर 2011 का भी खिताब दिलाया। 2013 में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ ही धोनी पहले और अभी भी एकमात्र कप्तान बन गए हैं जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्राफियां जीती हैं।

धोनी के नेतृत्व में ही भारत 2009 में नंबर 1 टेस्ट टीम बना और 600 से अधिक दिनों तक शीर्ष पर कायम रहा। उन्होंने भारत को 21 घरेलू टेस्ट मैचों में जीत दिलाई है, जो किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे अधिक है।

आईसीसी के अनुसार, धोनी ने 2006 से 2010 तक मेन्स ओडीआई प्लेयर रैंकिंग में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में 656 दिन बिताए और 2008 और 2009 में आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ़ द ईयर थे।
धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। पूर्व भारतीय कप्तान ने दिसंबर 2014 में पहले ही क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से विदाई ले ली थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *